दोस्तों अभी – अभी microsoft company ने एक नया app launch किया है जो window 10 users के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है इस app के बारे में मैंने इस article में बताया है.
Microsoft ने window 10 users के लिए लॉन्च किया नया ऐप जानिए क्या हैं features |
Microsoft ने एक नए your phone app को लॉन्च किया है जिसकी help से आप विंडोज 10 (Windows 10) वाले डेस्कटॉप (PC) पर सीधे अपने android phone के apps का use कर सकेंगे. इस app के द्वारा आप facebook, whatsapp या twitter जैसे कई एंड्रॉयड ऐप साथ-साथ आसानी से चला सकेंगे. इस नए your app को सबसे पहले अभी ही लॉन्च किए गए samaung company के galexy note 10 डिवाइस में लॉन्च किया जाएगा और बाद में अन्य डिवाइसों में इसे लाया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को एक बयान में कहा कि आपके फोन में मौजूद ऐप्स के अनुभव को धीरे-धीरे पहले केवल पीसी पर विंडोज इंसाइडर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे देव, बीटा या रिलीज प्रीव्यू चैनल्स में होने के लिए कॉन्फिगर किया गया है. यह कुछ इस प्रकार से काम करता है.
मोबाइल apps को window 10 वाले PC से सीधे Conact कर सकेंगे
सबसे पहले चुनिंदा सैमसंग डिवाइसों पर विंडोज इंटीग्रेशन के लिंक के साथ your phone app पर क्लिक करना होगा जिससे तुरंत ही मोबाइल ऐप्स को विंडोज 10 वाले पीसी से सीधे एक्सेस किया जा सकेगा. इसके लिए पीसी पर किसी इंस्टॉल, साइन-इन या ऐप्स को सेट अप करने की जरूरत नहीं है. यूजर्स अपने पसंदीदा मोबाइल ऐप्स को टास्कबार या स्टार्ट मेन्यू में add कर सकते हैं जिससे कि आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें.
आज आपने इस article के माध्यम से आपने microsoft के एक नए app के बारे में सीखा।
अगर आपका अब भी कोई question है तो आप हमें comment में बताइए।
मैं आपके comment को पढ़कर आपके question का simple तरह से जवाब जरूर दूंगा।
ऐसी ही knowledgeable and intresting topic के लिए subscribe करें satikinformation.com को .
THANKS FOR READING THIS ARTICLE
----------इन्हें भी पढ़ें ------------
- कंप्यूटर क्या है?
- कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
- कंप्यूटर की full form
- कंप्यूटर का इतिहास
- कंप्यूटर जेनरेशन
- आधुनिक कंप्युटर का जनक
- चार्ल्स बैबेज को कंप्युटर का जनक क्यूँ कहा जाता है?
- कंप्यूटर के प्रकार - types of computer
- कंप्यूटर के उपयोग - usses of computer
- कंप्यूटर के लाभ और हानि - benefit and losses of computer
0 टिप्पणियाँ
अगर आपको कोई समस्या (Dout) है तो आप हमें comment में पूछ सकते हैं।