Paytm KYC कैसे करें - what is paytm kyc verification in hindi .....-satik information


Paytm app e-wallet के साथ – साथ Bank की भी सुविधा प्रदान करता है जी हां आप paytm में online account open कर सकते हैं RBI(Reserve Bank Of India) के निर्देशानुसार बैंकों में KYC (Know your customer) की अनिवार्यतः कर दी गई है तो जब आप किसी भी बैंक में अपना कोई भी account (saving, current,fd etc.) Open करते हैं तो आपसे बैंक में account form के साथKYC form मिलता है ठीक इसी तरह से paytm में भी kyc की जरूरत होती है 
Paytm KYC कैसे करें - what is paytm kyc verification in hindi .....-satik information
Paytm KYC कैसे करें - what is paytm kyc verification in hindi


सुबिधाजनक बनाने के लिए मैंने अपने article को कई भागों में devide कर दिया है तो आप इन पर क्लिक करके सीधे किसी भी title पर जा सकते हैं 
                        Content Table                         
 3. Paytm account कैसे open करें                    

Paytm KYC के लिए क्या – क्या चाहिए

कुछ important documents जिनके द्वारा आप अपना paytm kyc करवा सकते हैं
1. सबसे पहले तो आपके पास वह नंबर होना चाहिए जिस नंबर से आपने अपना paytm account creat कर रखा है
2. आधार कार्ड
3. Voter id
4. Pan card

KYC कैसे करें या करवाएं

Paytm kyc को आप दो तरह से कर सकते हैं

Step1: # स्वयं आधार कार्ड से 

Paytm kyc को आप स्वयं से भी कर सकते हैं अपने आधार कार्ड के द्वारा आप घर से ही paytm kyc कर सकते है but इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका mobile number update या link होना चाहिए 
यह एक तरह की minimum KYC होती है और अगर आप आधार कार्ड से kyc करते हैं तो आपकी यह kyc account only 1 year valid होता है 

Step2: # KYC Point पर जाकर 

Paytm KYC को अगर आप KYC point या paytm kyc केंद्र पर जाकर करवाते हैं तो आप paytm की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं और आपकी full kyc हो जाती है और full KYC करवाने के 1 से 3 दिन बाद paytm में अपने आप ही एक account open हो जाता है यह बिल्कुल फ्री होती है और आपके account में कभी भी भविष्य में कोई दिक्कत भी नहीं होगी तो मै आपको यही सलाह दूंगा कि आप full KYC करवाएं और paytm का full मजा लें 
अपने नजदीक के kyc केंद्र को search करने के लिए button पर click करें 
Paytm KYC कैसे करें(what is paytm kyc verification in hindi ) ....-satikinformation.com


आज इस article में आपने सीखा paytm KYC कैसे करें, paytm payment bank KYC कैसे करें , how to KYC verification in paytm in hindi.

अगर आपका अब कोई question है तो आप हमें comment में बताइए।
मैं कोशिश करूंगा आपके comment को पढ़कर आपके question का simple तरह से जवाब देने की। 

ऐसी ही knowledgeable and intresting topic के लिए subscribe करें satikinformation.com को और end में मैं बस यही कहूंगा

 PAYTM करो, CASHLESH बनो और line में लगने से बचें।

THANKS FOR READING THIS ARTICLE 



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

अगर आपको कोई समस्या (Dout) है तो आप हमें comment में पूछ सकते हैं।