Paytm wallet एक E-Wallet (Electronic Wallet ) है और यह ऑनलाइन transaction करने में हमारी मदद करती है या फिर हम सीधे शब्दों में समझें तो paytm wallet की help से हम घर बैठे किसी को भी रुपए भेज सकते हैं जी हां आपने सही सुना हम घर बैठे किसी को भी ऑनलाइन रुपए भेज सकते हैं paytm wallet की help से
Paytm wallet कैसे active करें - how to active paytm wallet in hindi |
इसे भी पढ़ें : e wallet क्या है , इसका use क्या है
Paytm wallet कैसे active करें :
अगर आपने paytm account create कर लिया है या फिर आप ऑनलाइन transaction का मजा लेना चाहते हैं और paytm wallet active करना चाहते हैं स्वयं से घर बैठे तो आपके लिए ही मैंने यह article लिखा है यहां मैं आपको step by step paytm wallet को active करना बताऊंगा
Step1 # सर्वप्रथम अपने paytm app को open करेगें
सबसे पहले आप अपने device में paytm app को open करेगें, open करते ही आप कुछ इस तरह के पेज पर पहुंच जाएंगे
यहां आपको Log in to paytm पर क्लिक करना है
Step2 # अपनी Profile Open करेंगे
अब आप यहां आ चुके हैं यहां पर आपको अपनी profile open करनी है
Step3 # अब Active Now पर Click करें
यहां आपको अपनी kyc pending नजर आ रही होगी और आपका wallet भी अभी active करने को मांग रहा है तो आपको यहां active now पर क्लिक करना है और आप एक New page पर पहुंच जाएंगे
Step4 # आपको अपना Document detail fill करनी है
यहां आपको इनमें से कोई एक document की detail भर कर submit पर click कर देना है
Step5 # Paytm Wallet Now Active
अब आपकी document detail submit हो चुकी है अब आपका paytm wallet active हो चुका है यह wallet आपका 2 year तक ही open रहेगा अगर आप full KYC नहीं करवाते हैं तो आपका account 2 year के बाद बंद कर दिया जाएगा। आप यह detail submit करके कुछ सेवाओं का ही लाभ ले पाएंगे जैसे:
1. आप किसी भी shop या merchant account पर रुपए भेज पाएंगे
2. आप किसी भी website या app को रुपए भेज सकते हैं
3. अपने दोस्त को या फिर किसी के mobile number से आप रुपए नहीं भेज सकते
4. आप अपनी किसी भी bank को रुपए नहीं भेज सकते हैं
अगर आप इन सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको Full KYC करवानी होगी full KYC के बाद आपका account कभी भी close नहीं होगा।
आज इस article में आपने सीखा paytm wallet active कैसे करें(how to active paytm wallet in hindi), paytm wallet घर बैठे कैसे active करें
अगर आपका अब कोई question है तो आप हमें comment में बताइए।
मैं कोशिश करूंगा आपके comment को पढ़कर आपके question का simple तरह से जवाब देने की।
ऐसी ही knowledgeable and intresting topic के लिए subscribe करें satikinformation.com को और end में मैं बस यही कहूंगा
PAYTM करो, CASHLESH बनो और line में लगने से बचो।
THANKS FOR READING THIS ARTICLE
2 टिप्पणियाँ
Nice information
जवाब देंहटाएंAmazing
जवाब देंहटाएंअगर आपको कोई समस्या (Dout) है तो आप हमें comment में पूछ सकते हैं।