PayTM एक indian Electronic Payment System है जिसकी शुरुआत 2010 में One97 Communication ltd. नाम की कंपनी द्वारा एक online mobile reacharge Website के रूप में की गई।
PayTM – Pay Throw Mobile
Founder(संस्थापक) – विजय शेखर शर्मा (vijay shekhar sharma)
मुख्यालय – नोएडा (india)
2014 में ऑनलाइन ट्रांसफर सुविधा (paytm wallet ) को add किया गया जिसके बाद हम paytm से मोबाइल reacharge के साथ – साथ बिल पेमेंट , टिकट बुकिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल अपने मोबाइल से घर बैठे कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं।
आज की date में paytm एक all in one online transaction system, platform है या फिर साफ शब्दों में कहें तो digital payment का सबसे बेहतर माध्यम paytm है।
आपके लिए सुबिधाजनक बनाने के लिए मैंने अपने article को कई भागों में devide कर दिया है तो आप इन पर क्लिक करके सीधे किसी भी title पर जा सकते हैं
Content Table
4. Conclusion
Paytm क्या है - what is paytm
जैसा कि आपने ऊपर PayTM का फुल फॉर्म पढ़ा ही है 'pay throw mobile' यानी कि आप paytm की help से अपने मोबाइल से ही आप कोई भी भुगतान कर सकते हैं paytm हमें e-wallet (electronic or digital wallet) paytm wallet की सुविधा देता है
जैसे आप अपने पर्श(wallet) में से बाजार में किसी shop पर रुपए का भुगतान करते हैं ठीक उसी तरह आप अपने paytm wallet से भी किसी shop पर भुगतान कर सकते है
paytm का use कैसे करें -How to use paytm
Paytm का use आप दो तरह से कर सकते है:
1. Paytm official website से
2. Paytm app से
अब आपके दिमाग में एक प्रश्न आया होगा कि Paytm के लिए क्या – क्या चाहिए होगा?
तो मैं आपको बता दूं की आप इसे बड़ी ही आसानी से प्रयोग कर सकते हैं इसका interface बहुत ही simple है
नीचे मैं आपको कुछ चीजें बता रहा हूं अगर यह चीजें नहीं है आपके पास तो आप paytm का use नहीं कर पाएंगे
1. आपके पास एक smartphone और mobile number हो और
2 . आप जिस नंबर पर paytm account बना रहे हैं वो आपके smartphone में पड़ा होना चाहिए
3. आपके पास एक debit card होना चाहिए जिससे आप अपने paytm wallet में रुपए add कर सकें
4. आपको ध्यान रखना है कि बिना paytm kyc करवाए paytm wallet में रुपए add नहीं करने हैं वरना हो सकता है कि आपके रुपए ना निकलें क्युकी RBI के निर्देशानुसार bank की KYC होना अनिवार्य है।
Paytm का use कहां – कहां कर सकते हैं - Where can I use Paytm?
Basically paytm का use हम online transaction करने में कर सकते हैं इसके और भी use मैंने नीचे दिए हैं आप उन्हें भी पढ़ें
1. लेनदेन में - In transaction
paytm के द्वारा हम अपने दोस्त या फिर किसी shop पर भुगतान कर भी सकते हैं और accept भी कर सकते हैं payment करने पर आपको cashback भी प्राप्त होगा
2. Reacharge and bill payment –
paytm के द्वारा हम अपना prepaid/poatpaid mobile reacharge, DTH , electricity bill payment etc. घर बैठे और कुछ ही मिनट में कर सकते हैं
3. खरीददारी कर सकते हैं –
paytm mall के द्वारा हम अपने उपयोग की कोई भी चीज खरीद सकते हैं।
4. Paytm Payment bank –
इसमें आप अपने पैसे आसानी से अपने debit card की help से जमा कर सकते हैं तथा इसमें fixed deposite, investment जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें : paytm payment bank account कैसे खोलें स्वयं से
5. Cashlesh –
paytm के use के बाद आपको जेब में बटुआ या cash रखने की भी जरूरत नहीं आप shop पर आसानी से payment कर सकते हैं।
6. Simple and secure –
paytm एक बहुत ही साधारण व सुरक्षित app है आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप इसे आसानी से use कर सकते हैं।
7. upi करने में -
जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा हम paytm के द्वारा upi money transfer भी कर सकते हैं |
इसे भी पढ़ें : upi क्या है , इसका use क्या है कैसे use करें
8. अन्य payments –
आप paytm के द्वारा swiggy, zomato, amazon, flipkart etc. का भी payment कर सकते हैं।
Concluaion :
अब बात आती है मेरे decision की तो मेरे according online payment का सबसे बेहतर माध्यम paytm है paytm is the best way of digital payment.
अगर आप एक smartphone user हैं या फिर आपको online, digital transaction की जरुरत पड़ती है और आपने अभी paytm का use नहीं किया है तो जल्दी से paytm करो और cashlesh बनो ।
मैंने यह article क्यूं लिखा :
मैंने यह article उन भाईओ के लिए लिखा है जो online transaction या payment bank पर भरोसा नहीं करते हैं तो आप भरोसा कीजिए और अपना कदम बढ़ाए cashlesh india की तरफ और अपने time और money दोनों की बचत करें।
Line में लगने से बचें, paytm करें , cashlesh बनें।
आज इस article में आपने सीखा paytm क्या है(what is paytm), paytm कैसे use करें , paytm का use kya है (uses of paytm), paytm detail in hindi.
अगर आपका अब कोई question है तो आप हमें comment में बताइए।
मैं कोशिश करूंगा आपके comment को पढ़कर आपके question का simple तरह से जवाब देने की।
ऐसी ही knowledgeable and intresting topic के लिए subscribe करें satikinformation.com को और end में मैं बस यही कहूंगा
PAYTM करो, CASHLESH बनो।
THANKS FOR READING THIS ARTICLE
0 टिप्पणियाँ
अगर आपको कोई समस्या (Dout) है तो आप हमें comment में पूछ सकते हैं।