कंप्यूटर की फुल फॉर्म - full form of computer - Satik information

 कंप्यूटर किसी कहते हैं? आप यह जान चुके होंगे हमारी पिछली article को पढ़कर अगर नहीं पढ़ा है तो पढ़ लीजिएगा।

तो आज मै आपको कंप्यूटर की full form के बारे में बताऊंगा चूंकि कंप्यूटर की कोई standerd full form नहीं है फिर भी आपने comptition exam और interview में कंप्यूटर की फुल फॉर्म (Full Form ) क्या है? Question को सुना, देखा व पढ़ा होगा, ती अब आपको चिंतित होने की कोई बात नहीं है आप सही जगह आ चुके है यहां आपको सही और सटीक जानकारी देने की पूरी कोशिश की गई है तो चलिए नीचे बढ़ते हैं।

कंप्यूटर की फुल फॉर्म - full form of computer - Satik information
कंप्यूटर की फुल फॉर्म - full form of computer


कंप्यूटर की फुल फॉर्म - full form of computer in hindi

चूंकि आपने ऊपर पूरा पढ़ा व देखा है तो आपको पता चल चुका होगा कि कंप्यूटर की कोई standerd full form नहीं है तो मै आपके लिए एक ऐसी full form खोज कर लाया हूं जो कि कंप्यूटर विज्ञान (computer science) और इंजीनियरिंग के छात्रों में काफी प्रचलित है और उनके सिलेबस में उन्हें पढ़ाई जाती है।

कंप्यूटर की सबसे प्रचलित फुल फॉर्म - The most popular full form of computer

C – Commonly - सामान्य

O – Operated – ऑपरेटिंग

M – Machine – मशीन

P – Particularly – विशेष रूप से 

U – Used for – के लिए उपयोग 

T – Technology and – तकनीकि और

E – Education - शिक्षा

R – Research - अनुसंधान

कंप्यूटर की फुल फॉर्म हिंदी में - Full form of computer in Hindi

हिंदी में कंप्यूटर की फुल फॉर्म कुछ इस तरह से है

कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर तकनीकि और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है।


कंप्यूटर की अन्य फुल फॉर्म - Other Full Forms of Computer

अनेक विशेषज्ञों ने अपने – अपने अनुसार कंप्यूटर को परिभाषित किया है तो परिभाषा के अनुसार ही लोगों ने कंप्यूटर की कई फुल फॉर्म (full forms) भी बनाईं जो इस प्रकार हैं


1 . Common operating machine particularly used for trade, education and research.

2 . Common operating made possible under technical engineering researchs.

3 . Common operating machine particularly used for technical, education and research.

4 . Common oriented machine particularly used for trade education and research.

5 . Complicated office machine put under tremendous effort to reduce man power.

 

आज आपने क्या सीखा?

आज आपने इस article में computer की फुल फॉर्म क्या हैं? , कंप्यूटर की हिंदी में फुल फॉर्म क्या है?, Full form of computer, computer ki full form, पढ़ा व सीखा है ।

अब आपको कंप्यूटर की फुल फॉर्म ( full form ) पता लग चुकी है और यह प्रश्न आपको comptition exams में भी मिल जाता है।

अगर अब भी आपको कंप्यूटर फुल फॉर्म ( full form ) को लेकर कोई dout है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है में पूरी कोशिश करूंगा आपके dout को clear करने की।

हमारे article को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्, अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं


----------इन्हें भी पढ़ें ------------


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

अगर आपको कोई समस्या (Dout) है तो आप हमें comment में पूछ सकते हैं।