Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information

 

Hii दोस्तों

आज मै आपको इस article में बताऊंगा कि आप अपने paytm account से किसी भी shop , merchant account या अपने दोस्त को भुगतान कैसे करें और किसी भी बैंक में paytm द्वारा रुपए कैसे भेजते हैं।

Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information
Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi


किसी भी व्यक्ति को आप paytm app की मदद से चार तरीकों से रुपए भेज सकते हैं :

QR Code scan करके

मोबाइल number लेकर

UPI ID द्वारा 

सीधे account में 


QR code scan करके रुपए कैसे भेजें 

सबसे पहले मै आपको QR CODE को स्कैन करके रुपए भेजना बताऊंगा

Step1 # सर्वप्रथम Paytm app को open करेंगे

अगर आपने paytm app को download कर लिया है तो आप अपने paytm app को open करेंगे

Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information


अब आप इस पेज पर आ चुके हैं यहां आपको यह Pay का option दिख रहा है इस पर click करेंगे

Step2 # QR code scan करेंगे

Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information80


अब आपके सामने QR code scanner खुल जाएगा आप इसके द्वारा जैसे ही अपने दोस्त या किसी भी shop का QR code scan करेंगे वैसे ही आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे और आपको यहां इस पेज में रुपए डालकर और proceed पर क्लिक कर देना है फिर आपको अपनी upi pin डाल देना है और अगर आपके wallet में रुपए हैं तो अपने आप ही भेज दिए जाएंगे कोई pin नहीं मांगी जाएगी।


Mobile number द्वारा रुपए कैसे भेजें

Step1 # Pay option पर click करेंगे

इस बार भी आपको paytm open करके pay पर click करना है और फिर आपको यहां पर एक option दिख रहा होगा अगर आपकी contact list के किसी व्यक्ति को रुपए भेजने है तो इस पर क्लिक करके आप अपनी contact list से नंबर add कर सकते हैं 

Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information

Step2 # मोबाइल नंबर डालना है

Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information

अगर किसी shop को भेज रहे हैं या जिसका नंबर आपके पास save नहीं है आप उस व्यक्ति का नंबर सीधे यहां पर लिखकर उस नंबर पर click करेंगे

Step3 # Ammount डालना है 

Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information

अब आप एक नए पेज पर आ चुके हैं यहां आपको अपना ammount डालकर Pay button पर click करना है और upi pin डालकर आपका payment successfully send हो जाएगा

परंतु आपको ध्यान रहे मोबाइल number से किसी को रुपए भेजते समय आपका UPI pin बना होना चाहिए यानी कि आपने account number आपके paytm से लिंक होना चाहिए तभी आप रुपए भेज पाएंगे अन्यथा नहीं।


Upi id द्वारा रुपए transfer कैसे करें 

आप अगर upi id के द्वारा रुपए भेजना चाहते हैं तो आपको ऊपर की तरह इसी पेज पर पहुंचना है और यहां पर नंबर की तरह UPI id डालकर और payment को transfer कर देना है।

Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information


Paytm से किसी के account में रुपए कैसे भेजते है

अगर आप अपने दोस्त या फिर किसी व्यक्ति के बैंक में रूपए भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपके paytm में आपका account link होना चाहिए और upi pin jenerate होनी चाहिए या सीधी भाषा में कहें तो paytm की full kyc होनी चाहिए

Step1 # सर्वप्रथम paytm app को open करेंगे



सबसे पहले आप अपने paytm app को open करेंगे 

Step2 # UPI money transfer पर click करेंगे

Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information

अब आपके सामने यह पेज खुल चुका है और यहां आपको upi money transfer option पर click करना है

Step3 # To a bank account पर click करेंगे

Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information




अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल चुका है यहां आपको to a bank account option पर click करना है

Step4 # account detail डालेंगे

Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information

आप आ चुके हैं कुछ इस तरह के पेज पर यहां आपको जिस व्यक्ति के account में रुपए भेजने हैं उसका account detail fill करनी है और proceed पर क्लिक कर देना है 

Step5 # बैंक account number  दोबारा डालेंगे

Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information

अब आपको इस पेज में दोबारा उसी account number को डालना है जिसमें रुपए भेजने हैं और confirm पर click कर देना है 

Step6 # Ammount डालना है

Paytm से भुगतान कैसे करें - How to pay with Paytm in hindi - Satik information

अब आप इस पेज पर आ चुके हैं यहां आपको ammount (रूपए) डालने हैं और pay option पर क्लिक कर देना है।

Step7 # Upi pin डालना है

अब आप एक नए पेज पर जा चुके है यहां आपको अपनी upi pin डालना है फिर आपका payment confirm हो जाएगा या फिर भेज दिया जाएगा । 


आज आपने क्या सीखा?

आज आपने इस article में paytm से भुगतान कैसे करें? , How to pay with paytm in hindi, paytm द्वारा किसी के बैंक में कैसे भुगतान करें, पढ़ा व सीखा।

अगर अब भी आपको कंप्यूटर फुल फॉर्म ( full form ) को लेकर कोई dout है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है में पूरी कोशिश करूंगा आपके dout को clear करने की।

हमारे article को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्, अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ