इनपुट डिवाइस क्या है तथा कितने प्रकार हैं - What is Input devices and types of input device - Satik Information

इनपुट डिवाइस  क्या है तथा कितने प्रकार हैं - What is  Input devices and types of input device - Satik Information 


Hii दोस्तों

Satik information में आपका स्वागत है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके कंप्यूटर में input device kya h,(input device in computer) , What is input device, input device kya hai? , input system kya hai , input device kitne type ki hoti hai, input device, who is input device, तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए, यह आर्टिकल आप के लिए ही लिखा गया है।

इनपुट डिवाइस  क्या है तथा कितने प्रकार हैं - What is  Input devices and types of input device - Satik Information
इनपुट डिवाइस  क्या है तथा कितने प्रकार हैं - What is  Input devices and types of input device - Satik Information  


इनपुट डिवाइस  क्या है - (What is  Input devices )

चूंकि जैसा की आप सभी जानते हैं कि कंप्यूटर ( Computer) एक मशीन (Machine) है और वह मशीनी भाषा (Machine language) को समझता है, तथा कम्प्यूटर ( Computer ) 0 तथा 1 के रूप में आंकड़ों ( Data) को पढ़ता (Read) है , कम्प्यूटर (Computer) हमारी भाषा (Language) को नहीं जानता है। तो हम कह सकते हैं कि User के निर्देशों या मानवीय निर्देशों ( Instructions) को कम्प्यूटर (Computer) के समझने योग्य संकेतों (Computer language) या मशीनी भाषा (Machine Language) में परिवर्तित करने के लिए जिन युक्तियों या डिवाइसों ( Device) का प्रयोग किया जाता है, उन्हें इनपुट युक्तियां या इनपुट डिवाइस (INput device) कहते हैं।

जैसे – कीबोर्ड ( KeyBoard) , माउस (Mouse), स्कैनर (Scanner) आदि।

कम्प्यूटर (Computer) में दो तरह की इनपुट डिवाइस (Input Device) होती हैं:

1. ऑफलाइन इनपुट डिवाइस (Offline input device)

2. ऑनलाइन इनपुट डिवाइस (online input device)

ऑफलाइन इनपुट डिवाइस क्या होती हैं? – What is Offline Input Device.

यह वे डिवाइस (Device) होती हैं जो कम्प्यूटर (computer) से कनेक्ट (connect) हुए बिना कम्प्यूटर (Computer) में डेटा (Data) को collect करके इनपुट (Input) करती हैं, ऑफलाइन इनपुट डिवाइस (Offline Input Device) कहलाती हैं।

इसमें मुख्य रूप से डिजिटल कैमरा (Digital Camera) है।


ऑनलाइन इनपुट डिवाइस क्या होती हैं? – What is Online Input Device.

यह वे डिवाइस (Device) होती हैं जो कम्प्यूटर (Computer) से होकर डेटा (Data) को इनपुट (input) करती हैं। सीधे शब्दों में कहें तो वे डिवाइस (Device) जो कम्प्यूटर (Computer) में कनेक्ट (conect) होकर डेटा (Data) को इनपुट (Input) करती हैं ऑनलाइन इनपुट डिवाइस (Offline Input Device) कहलाती हैं।

इनमें मुख्य रूप से कीबोर्ड (Key board), माउस (Mouse), स्कैनर (scanner), जॉस्ट्रिक (Joystrick), ट्रैकबॉल (Trackball), डिजिटल टैबलेट(Digital Tablet),MICR, OCR, OMR, BCR, लाइट पेन (Light pen), टच स्क्रीन (touch screen), तथा वॉइस रिकोग्निसेर (Voice recongnition) शामिल हैं।

इनपुट डिवाइस  क्या है तथा कितने प्रकार हैं - What is  Input devices and types of input device - Satik Information
कम्प्यूटर के इनपुट डिवाइस - The Input Devices of Computer


आज आपने क्या सीखा?

आज आपने इस article में कंप्यूटर  input device kya h,(input device in computer) , What is input device, input device kya hai? , input system kya hai , input device kitne type ki hoti hai, input device, who is input device, को हिंदी में, पढ़ा व सीखा है।

हमे उम्मीद है कि इस लेख (Article) को पढ़ने के बाद आपको Input Device की पूरी जानकारी हो गई है|


आपसे एक निवेदन है इस लेख (Article) को अपने साथियों के साथ फेसबुक (Facebook), वाट्सएप (Whatsapp) तथा अन्य माध्यमों से उन तक जरूर पहुँचाएं ताकि वे भी कम्प्यूटर कीबोर्ड (Computer Keyboard) की सारी जानकारी लेकर इसका इस्तेमाल करना सीख जाएं,

अगर अब भी आपको कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस क्या है?, What is input device in computer? को लेकर कोई dout है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है मैं आपके dout को clear जरूर करूंगा , जबाव जरूर दूंगा।


Satik information को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्, अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं।



----------इन्हें भी पढ़ें ------------


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

अगर आपको कोई समस्या (Dout) है तो आप हमें comment में पूछ सकते हैं।