अपना upi बताओ रुपए भेजता हूं,
तुम्हारा upi क्या है बताओ तभी तो भेजूंगा रुपए।
ऐसे sentences आपने अक्सर सुने होंगे या फिर बोले भी होंगे अगर आप कोई online transaction app या website का use करते हैं
तो आपके भी दिमाग में आया होगा
UPI, UPI,UPI, क्या है यह UPI?
तो अब चिंता मत कीजिए आप सही ARTICLE पर आ चुके हैं आज यहां आपको upi के बारे में पढ़ने व देखने को मिलेगा
Bhim UPI क्या है - What is Bhim UPI
UPI का full form 'unified payment interface' है जिसका meaning ' एकीकृत भुगतान अंतराप्रष्ठ ' है।
भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने मिलकर UPI system को 11 अप्रैल 2016 में BHIM UPI के रूप में विकसित किया , इसका नाम भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया और इसका विमोचन श्री नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा किया गया।
इसका मालिक NPCI (national payment corporations of india) है
Interface का management भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है।
Bhim Upi की limits - Bhim Upi's limits
कोई भी app /website या बैंक/bussiness जब आपको free में कोई service देती है तो इसकी कुछ limits होती है उसी तरह bhim upi में भी कुछ limits हैं
1. इसके द्वारा हैं हम एक बार में 20000 रुपए भेज सकते हैं
2. इसके द्वारा प्रतिदिन only 40000 रुपए भेजें जा सकते हैं
3. इसके द्वारा हैं प्रतिदिन 20 बार किसी भी बैंक से किसी भी दूसरी बैंक को भेज सकते हैं
Bhim UPI का use क्या है - What is the use of Bhim UPI
UPI का use अंतर बैंक लेनदेन के लिए किया जाता है मैंने यहां आपको UPI के अन्य uses के बारे में बताया है
Step1 # Send money –
आप upi के द्वारा किसी भी बैंक को रुपए भेज सकते हैं
Step2 # Accept money –
आप upi के द्वारा किसी भी बैंक से रुपए accept भी कर सकते हैं
Bhim UPI use करने के लिए पात्रता - Eligibility to use Bhim UPI
आप जब भी किसी सरकारी या गैर सरकारी सेवा का use करते हैं तो उसकी
कुछ शर्तें भी होती है उसी तरह
UPI में भी RBI ने कुछ शर्तें बनाई है जो simple हैं और इस प्रकार हैं:
1. आपका एक account होना चाहिए
2. Account में mobile number registered होना चाहिए
3. Account की full KYC होनी चाहिए
Bhim UPI का use कैसे करें - How to use Bhim UPI
अगर आप UPI का use करना चाहते हैं और online banking transfer का मजा लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले तो Online UPI payment app या website पर register होना पड़ेगा। मैंने नीचे कुछ online upi payment apps की सूची दी है आपको इनमें से जो best लगे आप उस पर sign up कर सकते हैं
1. Bhim upi
3. PHONEPAY
4. AMAZON
5. Bhim SBI PAY
6. Bhim baroda pay
7. Bhim united pay
8. Bhim indian bank upi
9. Bhim vijya upi
10. Bhim indus pay
11. Bhim axis pay
12. Bhim Maha pay
13. Bhim UCO upi
14. Bhim YES pay
और भी बहुत से app हैं लगभग हमारे india में सभी बैंकों के अपने – अपनें UPI payment app हैं तो आप अपनी बैंक के upi app में sign in कर सकते हैं।
आज इस article में आपने सीखा UPI क्या है (what is otp in hindi ),upi कैसे use करें .
अगर आपका अब कोई question है तो आप हमें comment में बताइए।
मैं कोशिश करूंगा आपके comment को पढ़कर आपके question का simple तरह से जवाब देने की।
ऐसी ही knowledgeable and intresting topic के लिए subscribe करें satikinformation.com को और end में मैं बस यही कहूंगा
upi करो , CASHLESH बनो और line में लगने से बचो।
THANKS FOR READING THIS ARTICLE
2 टिप्पणियाँ
Nyc article
जवाब देंहटाएंNyc content
जवाब देंहटाएंअगर आपको कोई समस्या (Dout) है तो आप हमें comment में पूछ सकते हैं।